Chandigarh
रेड क्रॉस द्वारा राकेश पाठक को किया सम्मानित
Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय रेड क्रॉस हरियाणा शाखा द्वारा 3 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम जिम कॉर्बेट नैनीताल उत्तराखंड में आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा राज्य से लगभग 20 विश्वविद्यालयों से 50 से अधिक यूथ रेड क्रॉस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और काउन्सलर शामिल हुए। ऑरिंटेशन प्रोग्राम में यूथ रेड क्रॉस का इतिहास, रेड क्रॉस द्वारा वर्ष भर में चलाई जाने वाली सामाजिक गतिविधियां और कार्यक्रम, रेड क्रॉस बजट का मानव और समाज कल्याण के सेवा के लिए प्रयोग, रेड क्रॉस कैंप आदि के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई और व्याख्यान दिए गए। डॉ सुषमा गुप्ता वाइस चेयरपर्सन रेड क्रॉस हरियाणा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी। तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय पंचकुला से यूथ रेड क्रॉस काउन्सलर डॉ राकेश पाठक ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने डॉ राकेश पाठक को स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में अशोका यूनिवर्सिटी से श्री पवन मित्तल तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से श्री संतोष तथा वीर विकाश ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम संयोजक स्टेट वाईआरसी प्रोग्राम ऑफिसर श्री रोहित शर्मा ने बताया की भविष्य में भी काउन्सलर तथा स्वयं सेवकों के लिए अनेक कैंप और गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।