Faridabad NCR
नेहरू काॅलेज में सात दिवसीय मतदान पंजीकरण शिविर किया गया शुभारम्भ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पंडित जवाहरलाल नेहरू काॅलेज की प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में सात दिवसीय मतदान पंजीकरण शिविर का शुभाम्भ किया गया। जिसका संचालन डाॅ. अन्शू भट्ट न किया। महाविद्यालय के सैकडों विद्याथियों ने बढ-चढ कर भाग लिया। प्राचार्या डाॅ. रूचिरा खुल्लर व डाॅ. सबीना सिंह एसो. प्रो. ने शिविर का शुभारम्भ करते हुए विद्यार्थियों को मतदान का महत्व समझाया तथा विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जिन विद्यार्थियों तथा परिवार के सदस्यों के अभी तक वोट नही बनी है ऐसे सभी विद्यार्थियो व अभिभवकों के महाविद्यालय में चलाए गए मतदान शिविर में अपना-अपना मतदान पंजीकरण प्रारूप-6 भरकर नोडल अधिकारी को जमा करवाए। महाविद्यालय में प्रांरम्भिक दिन 93 विद्यार्थियों ने प्रारूप-6 भरकर नोडल अधिकारी के पास जमा करवाया। महाविद्यालय द्वारा सभी फाॅर्म को निर्वाचन कार्यालय जमा करवा दिया गया है। इस मौके पर नोडल अधिकारी डॉक्टर अंशु भट्ट एवं टीम अशोक अहलावत संजीव कुमार, श्रीमती निधि गुप्ता, श्रीमती रजनी, श्रीमती कंचन जमीर, सुश्री सीता डागर एवं श्रीमती सुषमा आदि सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।