Connect with us

Faridabad NCR

लायंस क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल और रेड क्रॉस सोसाइटी ने मिलकर जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल 11 स्ट्रेचर अस्पताल को मदद के रूप में भेंट किए

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में लायंस क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल और रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सौजन्य से 11 स्ट्रेचर अस्पताल को मदद के रूप में भेंट किए गए।
इस मौके पर जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ सविता यादव विशेष रूप से मौजूद रही। लायंस क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल की और से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रदीप सिंगल ने और चीफ कोर्डिनेटर आर के चिलाना ने उनका बुके द्वारा स्वागत किया। इस मौके पर फर्स्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एन के गुप्ता ने आए हुए सभी लायंस मेंबर्स शिव कुमार अग्रवाल, चेयरमैन लायन आर के गुप्ता, चीफ कोर्डिनेटर लायन आर के चिलाना, लायन एस एम नागपाल, लायन जय प्रकाश गुप्ता, लायन मुकेश अरोरा, लायन सतीश परनामी सहित सभी लायन मेंबर्स का पहुंचने पर स्वागत किया। और लायन क्लब द्वारा हो रहे विभिन्न समाजसेवा से जुड़े प्रोजेक्ट की जानकारी दी।
इस अवसर पर 11 स्ट्रेचर अस्पताल को मदद के रूप में भेंट करते हुए गवर्नर लायन प्रदीप सिंगल ने कहा की फरीदाबाद काफी बड़ा शहर है और जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में रोजाना हज़ारों की संख्या में लोग यहां इलाज के लिए आते है अस्पताल प्रशासन अपनी और से जितना हो सकता है मरीजों का इलाज करने का प्रयास करता है सभी लोगों को वो सुविधा नहीं मिल पाती जो उन्हें मिलनी चाहिए। अस्पताल की जरूरतों को देखते हुए आज लायंस क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल की और से 11 स्ट्रेचर अस्पताल को मदद के रूप में भेंट किए गए। जिसमे आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सभी लायंस मेंबर्स का और रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद का दिल से आभार प्रकट करते है।
चीफ कोर्डिनेटर लायन आर के चिलाना ने कहा की जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ सविता यादव जी के आदेशानुसार इससे पहले भी लायंस क्लब अस्पताल को मरीजों की सुविधा के लिए 11 व्हीलचेयर दे चूका है। और आज 11 स्ट्रेचर अस्पताल को मदद के रूप में भेंट कर रहा है। आगे भी किसी भी तरह की अस्पताल को लायंस क्लब से मदद की जरुरत होगी उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) डॉ सविता यादव ने लायंस क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल और रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया और कहा की लायंस क्लब ने इससे पहले भी 11 व्हीलचेयर दिए थे और आज 11 स्ट्रेचर अस्पताल को मदद के रूप में दे रहे है इसके लिए वह सभी समाजसेवियों का धन्यवाद करती है। उन्होंने कहा की समजसेवा का सही मायने में अर्थ यही है की जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए और लायंस क्लब अपने नेक कार्यों द्वारा इसे पूरा करने में लगा हुआ है। चेयरमैन लायन आर के गुप्ता ने कार्यक्रम में आए सभी लायंस मेंबर्स का अंत में आने पर धन्यवाद किया। कार्यक्रम में बिजेंदर सोरोत सेक्रेटरी रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद, परुषोतम सैनी, लायन माला गुप्ता, लायन जयदीप कत्याल, श्री महेश चाँद जी संयोजक संतनिरंकारी मंडल ब्रांच फरीदाबाद, लायन आरपी ओझा, लायन राज गिरधर, लायन कुसुम कॉल, लायन राजेश गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com