Connect with us

Faridabad NCR

छात्र संघ चुनाव से ही भविष्य के नेता उभरते है : रवि शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 अक्टूबर। हरियाणा में बंद प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने की मांग को लेकर आज इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा के नेतृत्व में इनसो छात्रों ने सिटी मैजीस्ट्रेट अमित मान को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को रोकना एक तरह से छात्रों के हको पर कुठाराघात करना है। इनसो ने सदैव छात्र हितों की लड़ाई लड़ी है। जजपा के महासचिव पूर्व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह चौटाला जी ने स्वयं इस लड़ाई को लडक़र के स्टूडेंट इलेक्शन बहाल करवाए थे। रवि शर्मा ने बताया कि छात्र संघ चुनाव से ही भविष्य के नेता उभरते है और राजनीती को युवा, शिक्षित कुशल नेतृत्व मिलता है। छात्र संघ चुनाव से ही गरीब, किसान, कमेरे परिवार का युवा राजनीती में प्रवेश कर सकता है। सरकार या तो छात्र संघ चुनाव बहाल कर दें अन्यथा बड़ी से बड़ी लड़ाई लडऩे के लिए इनसो कभी पीछे नहीं हटी और आगे भी अगर कोई लड़ाई छात्र हितों के लिए लडऩी पड़ी तो बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने के लिए सदैव तैयार रहेगी। अगर यूनिवर्सिटी कॉलेज की तालाबंदी करनी पड़ी या किसी भी तरह छात्रों की रक्षा करने वाले संवैधानिक तरीकों से अपनी लड़ाई लडऩी पड़ी तो भी इनसो पीछे नहीं हटेगी। रवि शर्मा ने बताया कि आज इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल के आदेशानुसार प्रदेश के तमाम जिला हेडक्वार्टर पर छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने के लिए ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इस मौके पर विनय धतरवाल, यश, रोहित, मनीष व पंकज सहित कई इनसो छात्र मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com