Faridabad NCR
गरीबों को धरती का बोझ समझती है खट्टर सरकार : धर्मवीर भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भाजपा सरकार गरीबों को प्रदेश पर बोझ समझती है इसलिए गरीबों के साथ जुल्म किया जा रहा है। यह विचार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के धर्मवीर भड़ाना ने उसे समय व्यक्त किया जब वो एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के जीवन नगर गौछी में परिवार लो अभियान के तहत क्षेत्र के लोगों का दुख दर्द समझ रहे। क्षेत्र के लगभग अधिकतर दुकानदारों ने भड़ाना से कहा कि जब से खट्टर सरकार आई है तब से उनकी रोजी-रोटी चौपट हो गई है। बच्चों को पढ़ा लिखा नहीं पा रहे हैं। इस अवसर पर कुछ आशा वर्करों ने खट्टा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि बीजेपी सरकार में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। हरियाणा के लाखों कर्मचारी आए दिन सड़क पर उतरकर नारेबाजी करते रहते हैं। आशा वर्कर्स 2 महीने से हड़ताल कर रही है लेकिन खट्टर सरकार उनकी नही सुन रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आशा वर्कर्स रात दिन जनता की सेवा की लेकिन काम निकालने के बाद सरकार उन्हें भूल गई।
उन्होंने कहा कि वार्ड -3 जीवन नगर की जनता सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। यहां भी परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ी कर हजारों गरीबों की सभी सरकारी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। इन सब बातों को देखकर ऐसा लगता है कि खतरा सरकार गरीबों को धरती का बोझ समझती है। उन्होंने कहा आने वाले समय में यहां की जनता भी खट्टर सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। इस मौके पर वार्ड नंबर 3 के संभावित पार्षद पद के उम्मीदवार नीरज प्रेमी, जिला सचिव मेहरचंद हरसाना, सुभाष बघेल, अमित कुमार, सचिन चौधरी, राम गौर, गजे मेंबर सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।