Faridabad NCR
डीएवी कालेज मे बीबीए विभाग द्वारा “गर्वनमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल” मे “आऊटरीच प्रोग्राम का आयोजन”
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीएवी कालेज के बी बी ए विभाग के अध्यापकों द्वारा “गर्वनमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल” मे आऊटरीच प्रोग्राम के तहत “बेसिक्स आफ कम्पयूटर” के विषय पर लेक्चर दिया जिसमे उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर के बेसिक ज्ञान के बारे मे बताया और विद्यार्थियों से कम्प्यूटर विषय से सम्बन्धित जानकारी देने के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी की। इस लेक्चर में स्कूल के लगभग 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे जीतने वाले विद्यार्थियों को ईनाम भी दिए गए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को कंप्युटर विषय की जानकारी देना और उन्हें इस विषय पर और अधिक जानने के लिए प्रोत्साहित करना था। यह कार्यक्रम कालेज की कार्यकारिणी प्राचार्या डॉ सविता भगत के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विभाग की डॉ अंकिता मोहिंद्रा (विभागाध्यक्षिका) डॉ सुरभि ( डीन), डॉ स्मृति शर्मा श्रीमती स्नेहलता एवम श्रीमती तनूजा गर्ग के संयोजन में सम्पन्न हुआ।