Connect with us

Faridabad NCR

मेरा बिल मेरा अधिकार, मिलेंगे करोड़ों के इनाम : प्रमोद श्योराण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अगर आप कोई खरीदारी करते हैं और बिल नही लेते हैं, तो इस आदत को सुधार लीजिए, क्योंकि अगर आप जीएसटी बिल लेते हैं यानि किसी सामान की खरीदारी पर बिल लेते हैं और जीएसटी चुकाते हैं तो आप भी जीत सकते हैं करोड़ों रूपए के इनाम। इस बाबत जानकारी देते हुए सीजीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार श्योराण ने बताया कि मेरा बिल मेरा अधिकार भारत सरकार द्वारा 1 सितम्बर से चलाई गई एक स्कीम है। इस स्कीम के तहत अगर उपभोक्ता 100 रुपए से अधिक की खरीदारी करता है और उसका बिल लेता है, तो उसकी इन्वाइस को मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप खोलकर अपलोड कर सकते हैं। महीने में आप 25 बिल अपलोड कर सकते हैं। इस तरह आप लक्की ड्रा का हिस्सा बनेंगे और आप जीत सकते हैं करोड़ों रुपए के इनाम। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत 810 लक्की ड्रा हर महीना निकाला जाएगा। जिसमें 800 लोगों को 10-10 हजार रुपए का इनाम होगा। 10 लोगों को 10 लाख रुपए का नगर इनाम होगा। इसके अलावा तिमाही एक करोड़ रुपए का नगद इनाम लक्की ड्रा द्वारा निकाला जाएगा। श्री श्योराण ने बताया कि दुकानदार देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। अगर, वह ईमानदारी से लोगों को बिल दें और सरकारी खजाने में जीएसटी अदा करें तो। इसके अलावा उन्होंने लोगों को भी जागरूक होने और किसी भी सामान की खरीदारी पर जीएसटी वाला बिल लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी का बिल न देकर दुकानदार जीएसटी की तो चोरी करता ही है साथ ही इंकम टैक्स भी चोरी करता है। इस प्रकार से सरकार को डबल चूना लगता है। इसलिए जब भी कोई खरीदारी करें, तो पक्का बिल ही लें और काले धन पर लगाम कसने में अपना योगदान अदा करें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com