Faridabad NCR
मोबाईल फोन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को ट्रैफिक पुलिस की टीम ने किया काबू, स्नैचर से फोन बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस की ड्युटी के साथ और भी कार्य को अनजाम दे रही है। जैसे कि ट्रैफक पॉईंट सोहना चौक बल्लबगढ़ ZO-7 ने अपने साथी होमगार्ड की मदद से स्नैचिग करने वाले आरोपी को किया काबू।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए स्नैचर शमशेर बल्लबगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। ट्रैफिक पुलिस को महिला ने बताया था कि वह घरों में खाना बनाने का काम करती है। जो शाम को करीब 8.30 बजे अपना काम करके ऑटो से बल्लबगढ़ आ रही थी। बल्लबगढ़ सोहना चौक पर तभी एक अनजान व्यक्ति ने महिला का मोबाईल फोन छिन्न कर लेकर भाग गया था। महिला रोती हुई सोहना चौक बल्लबगढ़ ड्युटी पर तैनात एएसआई अनिल और होमगार्ड दिगम्बर के पास आई। सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियो ने मोबाईल फोन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को भाग कर 100 फुट रोड पर कुछ दुर जाकर काबू कर लिया था। फोन स्नैचिंग करने वाले व्यक्ति से मोबाईल फोन महिला को दे दिया था। महिला ने फोन पाकर पुलिस टीम का धन्यवाद किया। ट्रैफिक पुलिस ने मोबाईल फोन छिन्ने वाले व्यक्ति को पुलिस चौकी बस स्टैण्ड के हवाले किया। महिला के द्वारा कोई लिखित सूचना पुलिस को नही दी गई और नही महिला पुलिस चौकी बस स्टैण्ड में गई थी। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ती के लिए वारदात को अनजाम दिया था।