Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भगवान परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर आज गढ़खेड़ा गांव में कोरोना योद्धाओं को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन रेडक्रास अधिकारी इशांक शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि विवेक सैनी, मारवाडी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल खंडेलवाल, युवा शक्ति समिति के अध्यक्ष बाबूराम कश्यप, सशक्त युवा फाउंडेशन के ग्राम इकाई अध्यक्ष कमल दीक्षित, समाजसेवी उदयपाल प्रजापति और मुकेश वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्जवलन करके किया। मौके पर समाजसेवी विमल खंडेलवाल ने कहा कि वक्ताओं ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा की गई रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें। रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने रक्त दान करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावनाएं कम हो जाती हैं। रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, जिससे खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है। खून का दान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इसीलिए हर स्वस्थ पुरुष को तीन महीने में महिला को 4 महीने में कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से नए ब्लड सेल बनते हैं, जिससे शरीर में अतिरिक्त उर्जा भी प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि शरीर में ज्यादा आयरन की मात्रा लीवर पर दवाब डालती है। रक्तदान शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित कर लीवर को स्वस्थ करता है। इससे कैंसर के खतरे में भी बचाव देखा गया है। डेढ़ पाव खून का दान करने से आपके शरीर से 650 कैलोरी कम होती है।
रोटरी क्लब (आस्था) के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने सभी लोगों से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है। साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। शिविर में कुल 55 युवाओं ने रक्तदान किया। आयोजक मुकेश वशिष्ठ ने बताया कि इस रक्त का प्रयोग थैलेसीमियाग्रस्त बच्चों के लिए उपयोग किया जाएगा।
इस मौके पर रविंद्र सांगवान, अरूण दीक्षित, मोनू कौशिक, दीपक तोमर, नवीन यादव, भाजपा नेता सुखवीर मलेहना, श्री खांडल विप्र सभा के अध्यक्ष मधुसुदन माटोलिया, नारायण शर्मा और हरिराम शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।