Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने दी गुरूद्वारा श्री सिंह सभा को 1 लाख 50 हजार रूपये की सहयोग राशि की दूसरी किश्त
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : महामारी कोविड-19 में गरीबों को रोजाना 40 हजार पैकेट बांटने वाले गुरूद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर-15 के देश और समाज के प्रति अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ ने रोटेरियन जीपीएस चोपड़ा और रोटेरियन मनोहर पुनयानी के साथ मिलकर गुरूद्वारे के पदाधिकारियों अमरजीत सिंह व अजय जुनेजा को 1 लाख 50 हजार रूपये की सहयोग राशि की दूसरी किश्त का चेक गुरूद्वारे के पदाधिकारियों को भेंट किया। प्रधान जेपी सिंह मक्कड ने बताया कि सिख धर्म में सेवा को सबसे उच्च दर्जा दिया गया है। इस धर्म के संस्थापक श्री गुरू नानक देव जी ने जो लंगर प्रथा आरंभ की उसको आज भी सिखों द्वारा निभाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सेक्टर-15 का गुरूद्वारा श्री सिंह सभा श्री गुरू नानक देव जी के पदचिन्ह्रों पर चलते हुए रोजाना लगभग 40 हजार लोगों के लिए लंगर तैयार कर उसे जिला प्रशासन के मार्फत गरीब लोगों में बांट रहा है जो अपने आप में एक मिसाल है। श्री मक्कड़ ने कहा कि आज का समय देश के साथ खड़े होने और गरीबों की मदद करने का है ताकि देश जल्दी से जल्दी इस महामारी से बाहर निकले और देश के विकास का पहिया तेजी से घूमे और सभी सुखी और खुशहाल रहें।