Connect with us

Faridabad NCR

नेहरू कॉलेज में प्लेसमेंट सेल ने मैजिक बस फाउंडेशन के सहयोग से चार दिवसीय कार्यशाला का किया शुभारंभ

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर 16ए स्थित पं जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में 21 तारीख को होने वाले जाब फेयर के लिए कालेज के बच्चों की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत प्लेसमेंट सेल ने मैजिक बस फाउंडेशन के सहयोग से चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया है, जिसमें छात्र बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। आज कार्यशाला में बच्चों को सेल्फ अवेयरनेस के बारे में बताया गया और आने वाले दिनों में कम्यूनिकेशन स्किल, कन्फिडेंश विल्डिंग, इन्टरव्यू स्कील, रिज्यूम प्रिपरेशन के बारे में रचनात्मक एवं प्रायोगिक माध्यम से बताया जायेगा। आज इस कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. रुचिरा खुल्लर ने अधिक से अधिक बच्चों को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सहयोग के लिए मैजिक बस फाउंडेशन का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में गणित विभाग के अध्यक्ष डाॅ. कमल गोयल, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर डाॅ. ललित कुमार तथा श्री सुरेन्द्र चौहान, डा.गिरिराज, श्री अशोक अहलावत आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com