Connect with us

Faridabad NCR

वीरो को समर्पित है “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम : डॉ दुर्गेश

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एनएसएस हरियाणा के इंचार्ज दिनेश कुमार के मार्गदर्शन व राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद की प्राचार्या रुचिरा खुल्लर के दिशानिर्देशन में एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ दुर्गेश ने शहीदों की याद में “मेरी माटी-मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉ दुर्गेश ने बताया कि “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान महान क्रांतिकारियों, अमर शहीदों, भारत की सीमा की रक्षा करने वाले वीर जवानों और आंतरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने वाले जवानों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि है। हर नागरिक को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प लेना होगा और हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो। डॉ दुर्गेश ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प लेते की अपील करते हुए कहा, ‘सभी को एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए। शिक्षक को अध्यापन, छात्रों को अध्ययन, सामाजिक कार्यकर्ता को समाज के उत्थान और प्रशासनिक कार्य में लगे लोगों को अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाना होगा। जो भी लोग अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं वह राष्ट्र के साथ धोखा कर रहे हैं। डॉ रुचिरा खुल्लर ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले साल आयोजित राष्ट्रव्यापी अभियान, हर घर तिरंगा बेहद सफल रहा था और इस साल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश’ शुरू किया है। डॉ उपासना शर्मा ने बताया की मेरी माटी- मेरा देश” अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा भी निकाली जा रही है। इसमें देशभर के गांवों से 7500 कलशों में मिट्टी दिल्ली लाई जाएगी। साथ ही यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लाए जा रहे है। इस मिट्टी और पौधों से नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी। PM मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात कार्यक्रम में इस अभियान की घोषणा की थी। इस अवसर समस्त महाविद्यालय स्टाफ़ व सभी स्वयं सेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने समस्त स्टाफ़ सबीना सिंह, कमला चौधरी, प्रोमिला काजल, तन्नुश्री, सुमन जून, ज़ोरावर सिंह, भगवान दास, जन्नत खत्री, निशा तेवतिया, सहित वॉलंटियर्स देवराज मित्तल, वरुण मिश्रा, सौरभ मिश्रा, अजय भट्ट, यश वर्मा, राहुल वर्मा, नैन्सी, अंजलि आदि का विशेष योगदान रहा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com