Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 अप्रैल ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने आगरा कैनल में छलांग लगाने वाली एक महिला की जान बचाई है। आपको बताते चलें कि आज एक बुजुर्ग महिला चंदावली पुल से आगरा कैनल में कूद गई थी। वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने जब यह देखा तो उन्होंने भी तुरंत प्रभाव से आगरा कैनल में बिना अपनी जान की परवाह किए छलांग लगा दी। थोड़े समय पश्चात ही बुजुर्ग महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। महिला को सकुशल थाना सदर बल्लभगढ़ के हवाले किया गया है। थाना सदर एसएचओ ने बताया कि महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं है। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया था।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस में तैनात होमगार्ड रामचंद्र, होमगार्ड शिवेंद्र, होमगार्ड राजकुमार ने बुजुर्ग महिला की जान बचाकर पुलिस डिपार्टमेंट का नाम रोशन किया है।