Faridabad NCR
फरीदाबाद के ऐतिहासिक गांव अजरौंदा के रामलीला समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आपको बतादें नवरात्रों के पावन पर्व मे राम भक्तो द्वारा रामलीला का मंचन अलग-अलग अंदाज में पुरे देश में जगह -जगह किया जा रहा है। इसी कड़ी में अजरोंदा रामलीला कमेटी पिछले कई सालों से रामलीला का भव्य आयोजन फरीदाबाद के गांव अजरोंदा में स्थित सामुदायिक भवन में करती हुई आ रही है।
कल पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गांव अजरौंदा मे आयोजित रामलीला समारोह मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर् दीप प्रज्वललन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और भव्य आयोजन के लिए रामलीला कमेटी का धन्यवाद कर सभी कलाकारों कों अच्छे प्रदर्शन की बधाई दी। इस मोके पर पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद सभी ग्रामवासियो कों नवरात्रो की शुभकामनायें भी दी।
इस मोके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने लोगों कों मंच से सम्बोधित करते हुए कहा की हम सभी ने बचपन में रामानंद सागर द्वारा बनाये गए टीवी सीरियल कों ही घरो पर पर देखा हैं लेकिन रामलीला कमेटीयों द्वारा भगवान राम का जो जीवंत रूप दिखाकर हमारे देश की संस्कृति और राम राज्य कों जिन्दा रखने का काम किया जा रहा हैं वो आने वाली पीढ़ियों में संस्कार पैदा करने के लिए बेहद जरूरी हैं। पूर्व मंत्री ने कहा की हम सभी देर रात तक जो यहाँ बैठ भगवान राम के जीवन का साक्षात्कार रूप देख रहे हैं अगर उनके एक गुण कों भी जीवन में उतार लेते हैं तो इस रामलीला कों देखने का अर्थ सार्थक सिद्ध होगा।
विपुल गोयल ने इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी देशवासियों की तरफ से शुक्रिया अदा करते हुए कहा की प्रधानसेवक के नेतृत्व ओर प्रभु राम की इच्छा अनुसार जल्दी ही अयोध्या का राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा ओर सम्पूर्ण विश्व में ऐसा पहला मंदिर स्थापित होगा जिसकी हर भारतवासी को चाह थी ओर हर हिंदुस्तानी का सपना था की रामलला को मंदिर में स्थापित किया जाये जिसे देश के सर्वोच्च न्यायालय् ओर प्रधानसेवक ने पुरा करने का काम किया है।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर सभी ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि विपुल गोयल यहां का बेटा है कोई नेता नहीं और उन्होंने जो काम सरकार में रहते हुए गांव के लिए किये हैं या क्षेत्र में विकास करवाए हैं वह सब अजरोंदा और उनके क्षेत्र के लोगों की मेहनत है जो उन्होंने उन्हें इस लायक बनाया की वो समस्यायो पर काम कर पाए इसके अलावा विपुल गोयल ने कहा की यदि आगे भी मौका मिला तो बची हुई सभी समस्याओ का भी निपटान कर दिया जायेगा क्योंकि उन्हें सब समस्याएं अवगत हैं।
इस मौके पर कमेटी के सभी लोगों ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद किया और आगे आने वाले चुनावों में भी ग्रामवासियो की तरफ से पूर्ण सहयोग करने व साथ रहने का विश्वास दिलाया। इससे पहले संस्था के सभी पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओ से स्वागत किया और कार्यक्रम में आने पर आभार व्यक्त किया।
इस मोके पर रामलीला कमेटी के प्रधान महेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, विजय शर्मा, राकेश इंजीनियर, समुन्द्र सिंह, टेक चंद सैनी, अमर सिंह, संजय सिंह, जवाहर ठाकुर व ग्राम अजरोंदा रामलीला कमेटी के सदस्यों के साथ साथ गांव व आसपास के हजारों लोग मौजूद थे।