Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेफा की डांडिया नाइट में जमकर झूमे लोग
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 अक्तूबर। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावकों व बच्चों ने भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की संरक्षक शैल बाला जैन ने की जबकि विशेष अतिथि के रूप में नीलिमा जैन, सुश्री पिंकी गंडोत्रा, कैप्टन गंडोत्रा, गुरलीन सिक्का, हरप्रीत कौर, अनित गुप्ता, देविना शर्मा, एकता रमन, करुणा पाल आदि मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने राम की महिमा का गुणगान करते हुए आकर्षाक नृत्य रामा प्रस्तुत किया। वहीं नवदीप ढींगरा ने आकर्षक प्रस्तुति दी। इस मौके पर मेंहदी आदि के स्टॉल भी लगाए गए। इस अवसर पर अतिथियों के साथ-साथ डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद व डीपीएस सूरजकुंड स्कूल के अभिभभावकों व विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ ने पारंपरिक परिधान में जमकर डांडिया खेला। इस मौके पर अभिभावकों व बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। डांडिया रास के मौके पर सभी ने एक-दूसरे को नवरात्र की बधाई दी और डीपीएस प्रबंधन का इस रंगारंग सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद स्कूल की संरक्षक शैलबाला जैन ने कहा कि डीपीएस का प्रयास रहता है कि बच्चों को उनकी संस्कृति से जोड़ें रखें इसलिए इस तरह के आयोजन स्कूल द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। वहीं इस मौके पर शिक्षाविद नीलिमा जैन ने कहा कि आज बच्चे पाश्चत्य संस्कृति के बीच अपने पारंपरिक त्यौहारों को भी इस तरह से मनाने में रुचि रखते हैं, यह बेहद प्रशंसनीय है। उन्होंने डीपीएस प्रबंधन को भी इस तरह का आयोजन करने के लिए बधाई दी और कहा कि यह अच्छी बात है कि आज की जनरेशन इस तरह के कार्यक्रमों में भी उत्साह से भाग लेती है। स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने कहा कि डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों के साथ एक यादगार डांडिया नाइट आयोजित हुई है और सभी ने इसका बेहद मजा लिया है। बच्चों व अभिभावकों में उत्साह देखते ही बना। उन्होंने सभी अध्यापकों व अभिभावकों की भी मुक्त कंठ से सराहना की।