Connect with us

Faridabad NCR

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 में हुआ भव्य लंका दहन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1, द्वारा भव्य लंका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुगण मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए इस शुभ अवसर पर प्राचीन श्री राम सेवा दल ऋषि मार्केट और फरीदाबाद से श्री मेहंदीपुर बालाजी स्वरूप रिशु वधावन व मन्नू अदावन की अध्यक्षता में प्रधान हिमांशु दत्त पाराशर महासचिव डॉक्टर गौरव पाराशर सेवादार मानव, किशोर, अरुण, अंकित व श्याम सभी कार्यक्रम के प्रारंभ से अंत तक शामिल रहे एवं 2 नंबर बी ब्लॉक पार्क में स्थित श्री हनुमान मंदिर से श्री मेहंदीपुर बालाजी के दो स्वरूप एवं सेवादार तरुण चावला, चिराग झांब, हार्दिक भूटानी, पवन गेरा, रवि कपूर, सत्यम अरोड़ा, कमल माटा, हर्षित माटा, पीयूष गेरा, जितांशु इस कार्यक्रम में शामिल रहे और जैसे ही लंका दहन हुआ, सभी ने जय श्रीराम के उद्घोष लगाकर पूरे माहौल को गुजांमय कर दिया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि लंका दहन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए मंदिर के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता पूरी तत्परता से जुटे हुए थे और इस भव्य आयोजन के लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि पहले बालाजी की चौकी का आयोजन किया गया और उसके बाद लंका दहन किया गया। राजेश भाटिया ने बताया कि हर वर्ष सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर नवरात्रि पर्व और दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए प्रयासरत रहता है और इस बार भी भव्य आयोजन मंदिर द्वारा किए गए। उन्होंने बताया कि नवरात्रि पर्व के अवसर पर मंदिर में भव्य पूजा अर्चना की गई और कंचकों को भोजन करवाया गया। उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत रावण दहन किया जाएगा और इसके पश्चात 25 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बंसीलाल कुकरेजा, राजेश भाटिया (कानपुर वाले), विपिन भाटिया, पवन माटोलिया, कैलाश गुगलानी, लोचन भाटिया, शेर सिंह, राकेश रक्कू, रवि नागपाल, रमेश उप्पल, वेद भाटिया, ललित शर्मा, जितेंद्र बचवाल (टीनू), विकास भाटिया (राजे), अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, सचिन भाटिया, आशु अरोड़ा, संदीप भाटिया, रोमी भाटिया, गौरव गुलाटी, अमित नरूला, जतिन गांधी, रविंद्र गुलाटी, कमल कपूर, भारत कपूर, सतीश बांगा, राजा भाटिया, मुकुल कपूर, परीन अरोड़ा व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com