Connect with us

Faridabad NCR

समाज सेवी डा. मोतीलाल गुप्ता प्राइड ऑफ रोटरी के सम्मान से सम्मानित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 अक्टूबर। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी द्वारा असहायों के उद्धार के लिए निःशुल्क उत्तम शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवाएं, सेनिटरी नेपकीन वितरण, सामूहिक विवाह, वोकेशनल ट्रेनिंग आदि सेवाएं समाज के लिए निःशुल्क प्रदान कर रहा है। संस्था ने अभी 9 से 20 वर्ष की 518 कन्याओं को सर्विकल कैंसर की पहली डोज लगवाई है। दूसरी डोज 6 महीने के बाद लगाई जाएगी। संस्था की सेवाओं को देखते हुए रोटरी क्लब 3011 आयोजित पँख कार्यक्रम मेें समाज सेवी साई सेवक डा. मोतीलाल गुप्ता को विधयाक नरेंद्र गुप्ता, रोटरी क्लब 3011 गवर्नर जितेन्द्र गुप्ता, प्रथम महिला दीप्ति सिंह गुप्ता द्वारा प्राइड आॅफ रोटरी के सम्मान से सम्मनित किया गया। 22 अक्टूबर को रोटरी 3011 द्वारा आयोजित पँख कार्यक्रम मे 1000 स्कूली छात्राओं को साईकिल दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधयाक नरेंद्र गुप्ता ने अपने वक्तव्य मे कहा कि कन्या पूजन के दिन इन कन्याओं को रोटरी द्वारा जो ये साईकिल का उपहार दिया गया है वो सच मे इन कन्याआंे को नये पँख देगी। प्रधानाचार्या बीनू शर्मा ने रोटरी 3011 का धन्यवाद करते हुए कहा मैं रोटरी की इस पहल की सराहना करती हूँं। यह उपहार इन बच्चियों के जीवन को और अधिक सुगम बनाएगा। उन्होंने रोटरी क्लब फरीदाबाद एन आई टी के प्रेजिडेंट वीरेंदर मेहता का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके अथक प्रयासों से ही पँख नामक महा यज्ञ पूर्ण हो पाया है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com