Faridabad NCR
एसीपी वूमेन सेफ्टी, मोनिका ने डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित “पुलिस फ्लैग डे” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 नवंबर 1952 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को फ्लैग प्रदान किया था ।यह फ्लैग उनके कर्तव्य परायणता के फल स्वरुप प्रदान किया गया था ।इस दिन पुलिस मुख्यालय व कार्यालय, पीएसी वाहिनियों ,क्वार्टर गार्ड,थानों ,कैंपों मे पुलिस ध्वज फहराए जाते हैं।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को केंद्र व हरियाणा सरकार के द्वारा अर्धसैनिक बल व पुलिस के वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया था। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रु जीत कपूर के निर्देश अनुसार पुलिस द्वारा 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक पुलिस फ्लैग डे मनाया जा रहा है। इस मुहिम के तहत पुलिस ने डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा अरोड़ा एवं एसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती मोनिका, कल्याण निरीक्षक सतबीर सिंह, इंस्पेक्टर काबूल सिंह एवं सब इंस्पेक्टर महेश कुमार ओर सी आईटी सेल कमल ने भी इस प्रतियोगिता में शिरकत की एवं छात्रों को राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका के विषय में बताया। एसीपी मोनिका ने छात्रों को अमर शहीद जवानों की कुर्बानियां तथा देश के लिए दी गई उनकी सेवाओं के बारे में अवगत करा उन्हें राष्ट्रप्रेम तथा राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती हेमा अरोड़ा ने भी बच्चों को वास्तविक सुपर हीरो से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जो वर्दी में होते हैं ,जो दिन-रात समाज की सेवा करते हैंवही वास्तव में सुपर हीरो होते हैं। उन्होंने फ्लैग डे का वास्तविक अर्थ बच्चों को समझाया और इन्हीं शब्दों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।