Faridabad NCR
अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी व श्री महावीर दल दशहरा कमेटी ने किया शानदार भरत मिलाप
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री राम हनुमार मंदिर(लैय्या बिरादरी) ओल्ड फरीदाबाद में भरत मिलाप की परंपरा बुधवार देर रात संपन्न हुई। इस अद्भुत क्षण को देखने के लिए हजारोंं श्रद्धालु भी पहुंचे। दिल्ली से विशेष रुप से आए कलाकारों ने राम,सीता, लक्ष्मण,हनुमान,भरत व शत्रुघ्न द्वारा भरत मिलाप का शानदार मंचन किया। चारों भाइयों का मिलन देख भक्त भाव विह्वल हो उठे। इस दौरान कुछ दर्शन अपने आंसू नहीं रोक पाए और वे भक्ति-भाव से ओतप्रोत होकर रोने लगे। हनुमान जी ने अपनी नटखट शरारतों से सभी भक्तों का मन मोह लिया और लोगों को खूब हंसाया। इससे पश्चात पंजाबी भवन सेक्टर-16 तक शोभायात्रा निकाली गई जिसका ओल्ड फरीदाबाद की मार्किट में जगह जगह फूल मालाओं और रंग बिरंगी अतिशबाजी से जोरदार स्वागत हुआ। पंजाबी भवन में श्रीराम जी का राजतिलक कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड,प्रसिद्व कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी व विशिष्ट अतिथि अमृता अस्पताल के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निजामृतानन्द पुरी मौजूद थे। राजतिलक की लौकिक छठा को नयनों में बसाने के लिए भक्त आतुर दिखे। इस अवसर पर भरत ने भगवान श्रीराम के पैर छुए और आरती उतारी गई। इसके पश्चात सभी श्रृद्वालु भगवान श्री राम के भक्तिमय गीतों पर खूब नाचे। इस अवसर पर अजय गौड ने कहा कि भरत मिलाप में जिस तरह भाईयों के अनूठे प्यार को दिखाया गया है वैसे ही हम सभी को मिलजुलकर रहना चाहिए। उन्होनें कहा कि आज सभी को श्रीराम के आर्दर्शो को अपनाने के साथ साथ भरत जैसे गुण भी अपनाने चाहिए कोई लोभ लालच ना करके समाज और देश के लिए काम करना चाहिए। इस मौके पर प्रधान धर्म बरेजा,महासचिव राज मिगलानी ,सरपरस्त ओमप्रकाश नारंग,वरिष्ठ उपप्रधान लोकनाथ मिगलानी,अमीरचन्द गिरधर,संजीव सलूजा,राजेश अरोड़ा,यश बब्बर, गुरूजी एवं उपप्रधान तिलकराज मिगलानी,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश घीगड़ा,धनश्याम वधवा,दीनानाथ वधवा,किशन छाबड़ा,ताराचन्द दुरेजा,दीपक राज,अमित मिगलानी,टिंकू मिगलानी,मोहित नारंग,देवेन्द्र थरेजा,मोहित(वीर जी),राजू बतरा,कमल नारंग,मनीष मिगलानी,संजय धीगड़ा,धीरज शर्मा ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने मेंं ओमप्रकाश डावर,पप्पू नागपाल,महेन्द्र कुमार,तिलक अरोड़ा,इन्द्र दुरेजा,कृष्णकांत आर्य,अरूण गोपाल,जगदीश चन्द्र गोयल,पंकज रामपाल,सचिन शर्मा,नितिन गुप्ता,सुनील गोयल,मनोज गुलाटी,राजीव गिरधर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।