Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 अप्रैल। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर 15 गुरुद्वारे में शिक्षा विभाग, भारत स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस व महावीर इंटरनेशनल, रोटरी क्लब और सर्वोदय हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बड़खल विधानसभा एमएलए श्रीमती सीमा त्रिखा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर 15 के प्रधान श्री खजान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतिंदर कौर वर्मा और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि वाला अहलावत ने रक्तदान कर रक्तदान शिविर शुरू करवाया। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री विकास और सहायक पुरुषोत्तम सैनी ने भी रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि यह शिविर डी ओ सी सरोज बाला द्वारा संयोजित किया जा रहा है यह रक्तदान थेलेसिमिक रोगियों के इलाज में काम लिया जाएगा। इस से पूर्व शिक्षा विभाग ने रेडक्रॉस व सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से 22.04.2020 को भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। आज शिविर में सबसे पहले जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती शशि अहलावत ने रक्तदान कर दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहे रोवर्स, स्काउट्स और अन्य अध्यापकों को उत्साहित कर रहे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद के प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि इस शिविर में डी ई ई ओ शशि अहलावत, डी ओ सी सरोज बाला, देश राज, देवेन्द्र गौड़, संदीप दीक्षित, मोती लाल, हेमंत, रितेश खुशवाह, सचिन मिश्रा्, सचिन सेन, प्रियम राज, प्रतीक गोयल, रंजन पांडे, गौरव तंवर, विकास, चमन, सीमा, निशा, देशराज गोला के सुपुत्र चमन गोला ने रक्तदान कर पुण्य लाभ कमाया। इस अवसर पुष्पा शर्मा का शिविर संचालन में विशेष सहयोग रहा। शिविर में महावीर इंटरनेशनल से उमेश अरोड़ा का सराहनीय सहयोग और मार्गदर्शन रहा। हसला जिला अध्यक्ष एस के दलाल सहित शिक्षा विभाग से अनेक अध्यापक भी उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सेक्टर 15 के प्रधान श्री खजान सिंह संधू और उन की पूरी टीम और पदाधिकारियों का सुंदर व पवित्र प्रांगण उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया। विधायिका श्रीमती सीमा तिरखा, डी ई ओ सतेंद्र कौर वर्मा, डी ई ई ओ शशि अहलावत, प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा तथा डी ओ सी सरोज बाला ने शिविर में रक्तदान करने पर सभी रोवर्स, रेंजर्स, स्काउट्स, अध्यापकों और अन्यजनो का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।