Faridabad NCR
लावारिस अवस्था में मिली 4 वर्षीय बच्ची के परिजनों को पुलिस चौकी बल्लभगढ़ सेक्टर 3 की टीम ने तलाश कर किया हवाले
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार की टीम पुलिस चौकी सेक्टर 3 ने लावारिस अवस्था में घूम रही 4 वर्षीय बच्ची के परिजनों को तलाश कर हवाले कर ने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर को पुलिस चौकी सेक्टर 3 मे सूचना मिली कि एक करीब 4 साल लड़की लावारिस अवस्था में घूम रही है। नाबालिक लड़की को तुरंत पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लिया और परिजनों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस चौकी सेक्टर 3 इंचार्ज सीमा ने लड़की के परिजनों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम गठित की। पुलिस ने बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाने के लिए सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप , रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के ग्रुप आसपास के लोगों की मदद ली। पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाने के लिए भरसक प्रयास किया। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के परिजनों की संबंध में सूचना मिली। लड़की के परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए लड़की को सकुशल हवाले किया। परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।