Faridabad NCR
देश पर भारी विपदा आई है, आढ़तियों का भी इंसानियत दिखाने का समय है : कालू बांगा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डबुआ सब्जी मंडी के आढ़ती एवं समाजसेवी कालू बांगा ने कहा कि देश इस समय बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है ऐसे में हम सभी को मिलकर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल जी द्वारा कही गई बातों को अमल में लाना है ताकि जल्दी से जल्दी पूरा देश इस महामारी से उबर सके। उन्होनें कहा कि डबुआ सब्जी मंडी के आढ़तियों को मंडी सचिव के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर काम करना है और जो भी दिशा निर्दश मंडी सचिव दे उसका पूरी तरह से पालन करना है। उन्होनें कहा कि इस समय आढ़तियों को इंसानियत दिखाने का समय है क्योकि डबुआ सब्जी मंडी सिर्फ मंडी नहीं ब्लकि पूरे फरीदाबाद की जान है। कालू बांगा ने कहा कि डबुआ सब्जी मंडी से पूरे फरीदाबाद को सब्जी सप्लाई होती है ऐसे में हम सभी आढ़़तियों का भी फर्ज बनता है कि मंडी में सोशल डिस्टैंस बनाकर रखे,मुहं पर मॉस्क लगाकर रखे तथा मंडी में भीड़ बिलकुल ना होने दे। उन्होनें कहा कि में आढ़तियों से हाथ जोड़कर विनती करता हुं कि यह पैसा कमाने का समय नहीं ब्लकि कोरोना की चेन को तोडऩे का समय है यदि किसी भी आढ़ती को यदि कोई शारीरिक समस्या आती है तो वो घर बैठे नाकि दूसरों के लिए खतरा बने। उन्होनें कहा कि साथ ही साथ में प्रशासन से भी मांग करता हुं कि मंडी में बिलकुल भी भीड़ ना लगने दे या इसे दशहरा मैदान जैसी खुली जगह में आढ़तियों के देखरेख में सब्जी बेचने दें। मंड़ी में दुकानों के अखिरी नंबर के हिसाब से इन-ऑड की तर्ज पर आढ़तियों को सब्जी बेचने का काम दिया जाए जिससे की भीड़ पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। उन्होनें कहा कि मंडी सचिव डबुआ सब्जी मंडी की भलाई के लिए दिन रात काम कर रहे है ऐसे में हमें उनकी परेशानियों को बढ़ाना नहीं ब्लकि उनका सहयोग करता है।