Connect with us

Faridabad NCR

नेहरू कॉलेज के एनएसएस इकाई 1 के स्वयंसेवको द्वारा दिल्ली में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में भागीदारी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय, फरीदाबाद की NSS इकाई 1 के छात्रों एवं एनएसएस प्रभारी अंकित कौशिक ने नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान NSS इकाई 1 के 77 छात्र छात्राओं दोनो ने अमृत कलश यात्रा मै बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।मेरी माटी मेरा देश अभियान उन सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है।

जन भागीदारी की भावना से इस अभियान में देशभर में गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पंचायत आयोजित की गई। इसमें देशभर के प्रतिनिधि शामिल हुए।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मै पीएम मोदी ने मंगलवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का समापन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जैसे पोटली के चावल की उस मुट्ठी में एक लोक संपत्ति समाहित थी. वैसे ही इन हजारों अमृत कलशों में, देश के हर परिवार के सपने, आकांक्षाएं और अनगिनत संकल्प हैं।

जो माटी का कर्ज चुका दे, वही जिंदगानी है. इसलिए जो अमृत कलश यहां आए हैं, इनके भीतर मिट्टी का हर करण अनमोल है।’

प्रधानमंत्री ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम मै मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म लांच किया, उन्होंने कहा कि ‘मेरा युवा भारत’ भारत के युवाओं को विभिन्न राष्ट्र निर्माण कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करेगा। यह विकसित भारत के निर्माण में भारत की युवा शक्ति को एकीकृत करने का एक अनूठा प्रयास है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com