Connect with us

Faridabad NCR

बड़ी चौपाल पर फ़िल्मी गीत गाकर कलाकारों ने जमाया रंग

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 नवंबर। फरीदाबाद में पहला दीपावली उत्सव का आगाज बड़ी चौपाल पर हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव वी उमाशंकर व सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक अमित कुमार अग्रवाल के दिशानिर्देश अनुसार व हरियाणा पर्यटन विभाग के सहयोग द्वारा दीपावली उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे हरियाणवी लोक नृत्यों, स्वागत करता दलों व सुरमयी शाम, “मेरी आवाज मेरी पहचान” (जो फ़िल्मी गीतों पर आधारित रहा) के कलाकरों द्वारा प्रस्तुति दी गई। सुरमयी शाम के कार्यक्रमों में संगीत निर्देशन का कार्य वेवल कुमार द्वारा किया गया तथा इस सारे कार्यक्रम का नेतृत्व कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी, (संगीत), नृत्य, चित्रकला, थियेटर, मूर्तिकला) के साथ मिलकर विभाग के सभी कर्मचारियों के सहयोग से किया गया।

सत्यम शिवम् सुंदरम की प्रस्तुति मिनाक्षी एवं साथी कलाकार, मैं कही कवि न बन जाओ गीत अस्वनी, छुप गए सारे गीत सिमरन गुमराह एयर सांवरा, आज मौसम बड़ा गीत शुभम, चल प्रेम नगर जायेगा गीत परम सिंह चंदेल व मीनाक्षी, इन्ही लोगों ने सिमरन इत्याति 16 कलाकरों ने फ़िल्मी गीत गाकर बड़ी चौपाल पर बैठे लोगों का मन मोह लिया। ताली की गड़गड़ाहट से चौपाल गूंज उठी।

इस अवसर पर लगभग 11 संगीत कारो द्वारा संगीत का सुंदर प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। सेक्सोफोन पर मनीष कुमार, गिटार पर मुनीश सचदेवा, लिड गिटार पर सुरेंद्र कुमार, कीबोर्ड पर दिनेश रहेजा, राजेंद्र सिंह और गुरविंदर सिंह,ओक्टापेड पर अरुम कुमार, प्रकशन पर विनोद कुमार, ढोलक पर कर्मचन्द, सुरेश कुमार बिंटा एयर तबला पर परवीन राठी ने अपनी कला ला प्रदर्शन किया।

विभाग के कर्मचारी कॉर्डिनेटर पंकज कुमार, फोटोग्राफर देवेंद्र बत्रा, सुमिम, धर्मवीर, सुमित, सुशिल, ग्रीश, मनोज, नरेंद्र, इत्यादि व्यक्ति उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com