Faridabad NCR
मारवाड़ी युवा मंच ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच धूमधाम से मनाया दीपावली उत्सव
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद द्वारा इस बार दीपावली उत्सव अमरनाथ हाई स्कूल फरीदाबाद एवं अन्य जगहों पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच मनाया गया, जिसमें उन्होंने फरीदाबाद औद्योगिक क्षेत्र की विभिन्न सेवा बस्तियों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को फ्रूटी, समोसे एवं मिठाई के डिब्बे बांटे.
“आनंद सबके लिए” नामक इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीराम अग्रवाल ने रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गंगा शंकर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि मारवाडी समाज सदैव लोगों की भलाई के लिए कार्य करता रहता है। इससे समाज में न केवल सकारात्मक विचारों का प्रसार होता है अपितु अन्य लोगों को भी सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। मारवाड़ी युवा मंच पूरी टीम इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं ।
मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के कार्यक्रम संयोजक एवम् पूर्व अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में आनंद सबके लिए आयोजित किया गया रहा है।हमारा उद्देश्य केवल इतना है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के चेहरों पर इस दीपावली के अवसर पर मुस्कान लाई जा सके। वह अपने आप को समाज से वंचित न समझे। जीवन में सदैव भाईचारा कायम रहना चाहिए। इसी उद्देश्य के साथ यह सभी कार्य किए जाते हैं।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष महेश लोचीब के द्वारा बताया गया कि दीपावली के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। निरंतर इस कार्य को हम आगे भी क्रियान्वित रखेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष नारायण शर्मा, उपाध्यक्ष निकुंज अग्रवाल,सचिव परवीन शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,मधुसूदन माटोलिया, सुन्दरलाल बन्स्वाल (चेयरमैन), वीरेंदर मखीजा (वाईस चेयरमैन), राजन सिंह (जनरल सेक्रेटरी), प्रवीण आर्य (केशियर), दिनेश बन्स्वाल (जॉइंट केशियर), प्रिंसिपल प्रियंका वानखेड़े एवं अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।