Faridabad NCR
सनातन धर्म संस्कृति मे तीर्थ यात्रा की बड़ी महिमा है : प. सुरेन्द्र शर्मा बबली
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : छठ पावन पर्व के उपलक्ष्य मे दादा जी परिवार द्वारा सांई जिम बसेलवा कालोनी बाई पास रोड ओल्ड फरीदाबाद से गंगा स्नान के लिए तीर्थ यात्रियों को बस से ब्रजघाट गंगा स्नान के तीर्थ यात्रा बस को बतौर मुख्य अतिथी पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा रवाना करते हुए पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा सनातन धर्म संस्कृति मे तीर्थ यात्रा की बड़ी महिमा है। मां गंगा सभी का मंगलमय कर आशीर्वाद प्रदान करे बस भेजने की व्यवस्था के लिए दादा जी परिवार बधाई का पात्र है। इस तरह के पुण्यकर्म दान आदि यथावत जारी रहने चाहिए ताकि हमारी सनातन धर्म संस्कृति सबके कल्याण हेतू अग्रसर रहे जनमानस का भला हो सके। इस अवसर पर दादा राजू, दादा कैलाश, करण पाराशर इंजीनियर, साहिल पाराशर, लक्ष्य पाराशर, सन्तोष शर्मा, गोविन्द शर्मा, सकुन गोयल, अस्मित पाराशर सहित भक्तजन उपस्थित रहे।