Connect with us

Faridabad NCR

जगदीश चंद्र बोस को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 नवम्बर। जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज आचार्य जगदीश चंद्र बोस को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। जगदीश चंद्र बोस भारत के आधुनिक विज्ञान के अग्रदूत और बेतार संचार के जनक थे।
विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने जगदीश चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने अपने संदेश में कहा कि जे.सी. बोस अपने समय से काफी आगे थे। उन्हें भारत में न केवल प्रायोगिक विज्ञान के संस्थापक के रूप में जाना जाता है अपितु उन्होंने वनस्पतिशास्त्री, जीवविज्ञानी और विचारक के रूप में भी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि आचार्य बोस का जीवन युवा शोधकर्ताओं के लिए आदर्श है और उन्हें महान भारतीय वैज्ञानिक के जीवन और कार्यों से सीख लेनी चाहिए।
विश्वविद्यालय के छात्र तथा शिक्षक जे.सी. बोस की प्रतिमा के पास एकत्रित हुए तथा और उनकी पुण्यतिथि पर भारतीय महान वैज्ञानिक को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मुनीष वशिष्ठ, निदेशक – युवा एवं सांस्कृतिक मामले प्रो. प्रदीप डिमरी, प्रो. नीलम तुर्क, डाॅ. शिल्पा सेठी तथा डाॅ. अनुराग प्रकाश सुंडा भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आधुनिक विज्ञान के क्षेत्र में जगदीश चन्द्र बोस की उपलब्धियों को मान्यता देते हुए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में इस महान वैज्ञानिक के नाम पर विश्वविद्यालय का नामकरण किया गया था।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com