Connect with us

Faridabad NCR

श्री महावीर मन्दिर में निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ओल्ड फरीदाबाद के सैयद वाड़ा स्थित श्री महावीर मन्दिर (प्राचीन हनुमान मंदिर) में निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर लगाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुमारी माधवी चेयरपर्सन स्पेशल अचीवर मौजूद थी। इस मौके पर राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने रंगोली बनाकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमारी माधवी, शिविर के आयोजक मूलराज नन्द्राजोग व टोनी पहलवान,धर्मवीर चौधरी,चुन्नीलाल चोपड़ा,दिनेश छाबड़ा, सोनू शर्मा,सतपाल चौधरी, धीरज वधवा, प्रेमवीर, पिंटू सेनी, कमल नद्राजोग, केडी शर्मा,पवन अरोडा, किशन सैनी, टीटू मटके वाला विनोद कुमार (बोद्वा) सभी सेवादारों दीप जलाकर किया। इस अवसर पर कुमारी माधवी ने कहा कि मनुष्य के स्वास्थय पर ही उसका जीवन निर्भर करता है। मनुष्य का स्वास्थय जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा। सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय समय पर लगाए जाने वाले इस प्रकार के स्वास्थय जांच शिविर लोगों के लिए लाभदायक सिद्व होते है। सेवादार टोनी पहलवान ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य ही संसार में सबसे बड़ा धन होता है!अगर स्वास्थ्य ठीक नही है तो करोडो की धन-माया भी बेकार है! ये हर इंसान की चाहत होती है कि उसके जीवन में हर खुशी हो कोई गम ना हो लेकिन जीवन में खुशियो का आन्नद लेने के लिये स्वास्थ्य का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। ईश्वर ने यदि हमें रोग रूपी दु:ख दिये हैं तो उनसे बचने के हमे साधन भी दिये है। मेरिगो एशिया अस्पताल से ह्रदय विशेषज्ञ डॉ रविन्द तोमर और आर्थो विशेषज्ञ डॉ.देविशी पटेल ने आए हुए लोगों की जांच की और उन्हें आवश्यक परार्मश भी दिया। इस मोके पर मूलराज नन्द्राजोग, टोनी पहलवान, धर्मवीर चौधरी, चुन्नीलाल चोपड़ा, दिनेश छाबड़ा, सोनू शर्मा, सतपाल चौधरी, धीरज वधवा, प्रेमवीर, पिंटू सेनी, कमल नद्राजोग, केडी शर्मा, पवन अरोडा, किशन सैनी, टीटू मटके वाला विनोद कुमार (बोद्वा) सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com