Faridabad NCR
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन
Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 नवम्बर। शहर में विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की अगुवाई में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकमपुरा के प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इस शिविर में 37 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में पहुंचे अतिथियों ने सभी को समय-समय पर रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया।
जैकबपुरा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इंडियन बैंक के सहयोग से लगाए गए शिविर का शुभारंभ समाजसेवी मुकेश शर्मा पहलवान, नवीन गोयल ने किया। कार्यक्रम के संयोजक सुनील भारद्वाज जी रहे । शिविर में जिला कल्याण अधिकारी गुरुग्राम कमलेश शास्त्री, प्राचार्य सुशील कणवा, दहेज सलाहकार बोर्ड मेंबर वी पी नगर, वरिष्ठ अध्यापक नवीन भारद्वाज, रामकिशन वत्स, सविता यादव, योगेंदर, योगेश कुमार, गौतम यादव, डॉक्टर ओमबीर यादव समेत अनैक शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्राएं मौजूद रहे। यहां 37 यूनिट रक्तदान हुआ। प्राचार्य सुशील कणवा अपने जन्मदिन पर हर साल 25 नवम्बर को विद्यालय में रक्तदान शिविर लगवाते हैं। सभी अतिथियों ने छात्राओं को अच्छा खान-पान के लिए प्रेरित किया, ताकि वे समय-समय पर रक्तदान कर सकें। खुद भी तंदुरुस्त रह सकें।
रक्तदान शिविर में रेड क्रॅस सोसायटी की ओर से कैम्प संचालक कविता सरकार, सरोज के अलावा रक्त दान सिविल अस्पताल की ब्लड टीम से सुलक्षणा आदि एवं दिल्ली ब्लड बैंक की टीम से डा. विक्रांत, एलटी राखी, रवि, अरुण, रमेश, दिनेश, बिजेंद्र आदि का विशेष योगदान रहा।