Faridabad NCR
जिला स्तरीय “ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता”
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : ग्रेटर फ़रीदाबाद स्थित “नव आरंभ स्पोर्ट्स एकेडमी” में “जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग”प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से बॉयज एवं गर्ल्स के विभिन्न आयु वर्गों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे इंटरनेशन स्केटर जतिन सहरावत,इंटरनेशनल स्केटर चेल्सी सिंह एवं इंटरनेशनल स्पीड स्केटर जिया सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 6 वर्ष के आयु वर्ग में तेजस, 8 वर्ष आयु वर्ग में अनुज, 10 वर्ष आयु वर्ग में सुप्रतीक एवं गर्वित, 13 वर्ष आयु वर्ग में अनीशा भट्ट, निशिता भाटिया, एवं मयंक ने स्वर्ण पदक जीते। फ़रीदाबाद जिला आइस स्केटिंग एसोसिएशन की प्रधान श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया व इसके विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसका आयोजन 1 दिसंबर 2023 से एंबियंस मॉल गुरुग्राम में किया जा रहा है। रविवार का कार्यक्रम फरीदाबाद ज़िला आइस स्केटिंग एसोसिएशन के सचिव ए के सिंह,आयोजन समिति के चेयरमैन पी एन भट्ट, एवम एडवोकेट आर पी उनियाल द्वारा संपन्न किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रिटायर्ड विंग कमांडर एवं एडवोकेट श्री एस दुग्गल थे।
प्रतियोगिता की कोच श्रीमती पूनम द्वारा कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराया गया।