Connect with us

Faridabad NCR

रोटेरियन एच एल भूटानी ने मनाया 81वा जन्मदिन पर किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सेक्टर -58 इंडस्ट्रियल एरिया हाईफिट इंजीनियरस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कंपनी के चेयरमैन और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रोटेरियन एच.एल.भूटानी का आज 81वां जन्मदिन था जिसके उपलक्ष्य में इस मेगा कैम्प का आयोजन  किया गया था। इस कैम्प को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ईस्ट, आस्था और अर्थ ने विशेष भूमिका निभाई।
वहीँ शहर की विभिन्न औद्योगिक इकाई ने इस कैम्प को सफल बनाने के लिए रक्तदान शिविर में भाग लिया जिसके बदौलत 139 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। औद्योगिक इकाइयों में -ज्योति इंटरप्राइजेज, एचजीआई ऑटोमोटिव्स प्राइवेट लिमिटेड, इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज, सुपर स्क्रूज़, सेनलब इंडस्ट्रीज लिमिटेड, विक्टोरिया ऑटो, ड्रॉपको,स्टार वायर इंजीनियरिंग, केएल एक्सपोर्ट्स, स्वास्तिक मोटर्स सहित कई कम्पनी ने भाग लिया।
रोटेरियन एच.एल.भूटानी ने अपने 81वां जन्मदिन के अवसर पर आए सभी महानुभावों का कैम्प में पहुँचने पर स्वागत करते हुए उनका प्लांट देकर स्वागत किया। वही इस पल को बड़ा गौरवपूर्ण बताय जब शहर की कई हस्तियां उनके एक बुलावे पर उनके इस नेक कार्य में शामिल होने के लिए पहुंची। रोटेरियन एच.एल.भूटानी ने कहा की वह पिछले 52 सालों से इस रक्तदान अभियान से जुड़े हुए है पहले वह खुद रक्तदान करते थे अब वह लोगों को जागरूक करने के लिए मौका मिलते ही ब्लड डोनेशन कैम्प लगाते है जिसमे उनके परिवार के सदस्य धीरज भूटानी, नीरज भूटानी, रेशमी भूटानी, चारु भूटानी, और धर्मपत्नी सुषमा भूटानी का सदैव सहयोग मिलता रहा है इसके आलावा शहर का तो वह कर्जदार है जीने बदौलत आज वह इस मुकाम तक वह पहुंचे है। रोटेरियन एच.एल.भूटानी ने कहा की वह शहरवासियों से निवेदन करते है की जब भी मौका मिले या तो रक्तदान करे या फिर इस तरह के कैम्प का आयोजन कर लोगो को इस तरह के अभियान से जोड़े। आप के द्वारा दिया गया रक्त किसी की जान तो बचाएगा ही वही आप को स्वास्थ्य बनाने में भी अहम् भूमिका निभाएग। रोटेरियन एच.एल.भूटानी ने कहा की आज इस रक्तदान शिविर मैं थलेसेमिया कर्रिएर डेटेशन टेस्ट की भी शुरुआत की गई है। इसमें अविवाहित लड़के लड़की की जाँच की सुविधा फ्री राखी गई है। जिससे भविष्य में थलेसेमिया बीमारी को पहले ही रोका जा सके। आगे से रोटरी क्लब जहां भी रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा वहां इस तरह के टेस्ट की सुविधा का लाभ लोगों को मिल सकेगा। इस मौके पर रोटरी ब्लड बैंक की और से प्रेम पसरीचा और दीपक प्रसाद ने सभी रक्तदाताओं का रक्त दान करने के लिए धन्यवाद किया।
हाईफिट इंजीनियरस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आयोजित रक्तदान शिविर में आज  राज भाटिया अध्यक्ष एफआईए , सुपर स्क्रूज़ प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शम्मी कपूर, सिक्यूरिको इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सतीश गोसाई, जेपी मल्होत्रा अध्यक्ष डीएलएफ, वीर भान शर्मा, अध्यक्ष FIMTIA और टीम, डॉ. एच के बत्रा, अध्यक्ष एफसीसीआई, एससी गर्ग, अध्यक्ष इंदल वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 58, विक्टोरा ऑटो से वाईस चेयरमेन अजय सोमवंशी, सामजसेवी, प्रेम पसरीचा, नवीन पसरीचा, एमके मेहतानी, टीआर अरोड़ा, अरविंद चीमा, डॉ. आरएस वर्मा, पीसी कथूरिया, सुभाष कुमार, कुलबीर सचदेवा, सीए तरूण गुप्ता, श्रुति गुप्ता, अमित गर्ग, अंजलि जैन, सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी सत्यवान समरीवाल, अमित जोनेजा, पप्पू जीत सिंह सरना, विनय रस्तोगी, किशन कौशिक, जीएस दहिया, सचिन जैन, मनोज आहूजा, हनीश सिंगला, प्रोमोद मित्तल, वीरेंद्र मेहता, गौरव अरोड़ा, पूजा गुप्ता, योगेन्द्र गोयल, मनोज मित्तल सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com