Faridabad NCR
नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है : डा.यश गर्ग
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 मई। फरीदाबाद नगर निगम के आयुक्त डा.यश गर्ग के आह्वान पर निगम का सफाई विभाग कोरोना महामारी के संक्रमण से नागरिकों की रक्षा के लिए शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिए कटिबद्ध है। निगम के कुल 3112 सफाई कर्मचारियों में से 2600 के लगभग महिला व पुरूष कर्मचारी पूरे निगम क्षेत्र में गलियों, सड़कों, नालियों की सफाई चाक-चैबंद करने में जुटे रहते है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सहित निगम के दर्जनों सफाई निरीक्षकों, सफाई दरोगाओं की सुपरवीजन में कोरोना वायरस और निरंतर बढ़ रही गर्मी की परवाह न करते हुए निगम के ये हजारों सफाई कर्मचारी कोराना योद्धा की सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। इसके इलावा 150 से अधिक जगहों से स्वास्थ्य विभाग से तालमेल करके पी.पी.ई (मास्क व दस्ताने आदि) वेस्ट को उठाना और 206 सार्वजनिक शौचालयो सहित रैनबसेरों की हर रोज सफाई करना भी इनकी डयूटी का हिस्सा है। ईकोग्रीन कम्पनी के 220 से अधिक वाहनों के द्वारा शहर के लगभग 90 प्रतिशत कूड़े के ढ़ेरों को भी सफाई विभाग के द्वारा नियमित तौर से उठवाया जा रहा है। अपनी इस डयूटी के साथ-साथ ये सफाई कर्मचारी पूरे निगम क्षेत्र में फोगिंग व सैनीटाईज का काम करने में भी जुटे हुए हैं। मकैनिकल स्वीपिंग मशीन के द्वारा भी मुख्य-मुख्य सड़कों की सफाई करवाई जा रही है।
निगमायुक्त डा. यश गर्ग ने शहरवासियों से पुनः अपील की है कि वे लाकडाउन से संबधित सरकार, जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर जारी किये जा रहे अनुदेशों व हिदायतों की कड़ाई से पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें तथा अपने-अपने घरों में रहें। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक जलापूर्ति, सीवर या निगम से संबधित अन्य मूलभूत सुविधाओं बारे अपनी समस्या प्रातः 9 बजे से सायं 9 बजे तक काम कर रहे निगम के कंट्रौल रूम के फोन नम्बर 0129-2415549 व 0129-2411664 पर दर्ज करवा सकते हैं।