Connect with us

Faridabad NCR

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शहीदों को किया याद

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 नवम्बर। पीएनएन द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हार्डवेयर चौक स्थित होटल डायमंड इन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुम्बई 26/11 के हमले में एनएसजी कमाण्ड़ो कार्यवाही में शामिल रहे फिरे सिंह नागर तथा पूर्व विंग कमाण्डर सतेन्द्र दुग्गल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि फिरे सिंह नागर, सतेन्द्र दुग्गल, बल्लभगढ़ प्राईवेट स्कूल एसो. के प्रधान चन्द्रसैन शर्मा, इप्सा के प्रधान डा. प्रदीप गुप्ता, महासचिव डा. राजेश मदान, डा. मानव शर्मा, नरेश गुप्ता, आरसी पाल, डा. नरेश चौहान, रामवीर भड़ाना ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
इस मौके पर राजेन्द्र शर्मा, केशव मंगला, अजीत सिंह, सीएमए चैप्टर फरीदाबाद के अध्यक्ष वरूण सुखीजा, डा. तरूण अरोड़ा एडवोकेट, मनसा पासवान एडवोकेट, बिजेन्द्र चंदीला, शोभित आजाद, हर्षित राघव, अभिषेक सिंह, सतीश नागर, विनय लाल, कमल गेरा, राहुल शर्मा, टीकाराम, कर्मजीत शर्मा, नसीम अहमद, रोहित गर्ग ने 26/11 में शहीद हुए सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पीएनएन के संस्थापक शफी सिद्दाकी व शशि प्रकाश ने आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह व बुक्के भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर नव्यम इंटरनेशनल स्कूल, केएम कान्वेंट स्कूल से आए छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर सभी की आंखे नमन कर दी।
इस मौके पर मौजूद शिक्षाविद्, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व कमाण्ड़ो फिरे सिंह नागर ने कहा कि एकाएक आंतकियों की अंधाधुंध फायरिंग से कोई बच नहीं सका। इसी बीच सरकार ने इस आंतकी घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरन्त एक्शन के लिए एनएसजी कमाण्ड़ोज की टीम को मौके पर रवाना किया। जिसके बाद कमाण्डोज ने आंतकियों से लोहा लिया और विजय प्राप्त की। इस बीच आंतकी कसाब को जिन्दा पकड़ा लिया गया।
विंग कमाण्डर सतेन्द्र दुग्गल ने कहा कि भारतीय जल-थल और वायु सेना अपने मोर्चाे पर दिन-रात तैनात रहती है। किसी भी आपात स्थिति में तुरन्त घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को काबू पा लिया जाता है।
समाप्ति पर पीएनएन के संस्थापक शफी सिद्दाकी, शशि प्रकाश व उनकी टीम के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि फिरे सिंह नागर, पूर्व सैनिक सतेन्द्र दुग्गल व सभी शिक्षाविदें, अधिवक्ताओं का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com