Panchkula Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : माननीय उपायुक्त पंचकुला के निर्देशन में आयोजित मॉक ड्रिल, जिसे एन डी आर एफ सातवीं बटालियन भटिंडा द्वारा किया गया। राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर एक के यूथ रेड क्रॉस स्वयं सेवकों ने भाग लिया। यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉक्टर राकेश पाठक के नेतृत्व मे महाविद्यालय के 9 वालंटियर ने पूरी प्रक्रिया में शामिल होकर लोगो को भूकंप से लोगो को रक्षा केसे की जाती है का प्रदर्शन किया। दुर्गेश प्रजापति तथा महक राणा को एन डी आर एफ टीम ने मिनी सचिवालय की बिल्डिंग से रस्सी द्वारा रेस्क्यू किया। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम ने दुर्घटना के शिकार लोगो को सुरक्षित रूप से एम्बुलेंस में हॉस्पिटल ले जाने का प्रदर्शन किया। उमेश, वंश, भावना, कनिका, तनवीर कौर आदि स्वयं सेवकों ने भी दुर्घटना के शिकार लोगो को केसे फर्स्ट एड दी जाती है इसका प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ यशपाल सिंह ने यूथ रेड क्रॉस यूनिट को भूकंप से बचाव की मॉक ड्रिल में भाग लेने पर बधाई दी।