Connect with us

Faridabad NCR

विद्यार्थी रखें खान-पान का ध्यान,लेते रहे पोष्टिक आहार : दीपक यादव 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विद्यासागर में आयोजित हुआ ग्रांड विंटर कॉर्निवल प्रतियोगिता ग्रेटर फरीदाबाद यहां स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को विंटर कॉर्निवल प्रतियोगिता (सर्दी की शुरुआत)में आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों को सर्दियों में किस तरह से स्वस्थ रहा जाएं और कौन सा हैल्दी खाना लेना चाहिए। यह कॉर्निवल होम सांइस और एंट्रेप्रेंयोर क्लब के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंत में इस प्रतियोगिता में बेहतर, हैल्दी, स्वादिष्ट एवं अधिक बिक्री करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वहीं सातवीं कक्षा से लेकर 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कॉर्निवल में लगभर हजार से भी अधिक बच्चों ने अपनी रुचि दिखाई। इस क्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों छात्राओं के लिए आयोजित की गई ताकि वे अपनी कला को बेहतर तरीके से निखार सके। इसी के साथ दीपक यादव ने विद्यार्थियों के खान-पान को ध्यान में रखते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियोंं को स्वस्थ और प्रोष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए, ताकि विद्यार्थी प्रत्येक मौसम में स्वस्थ रह सकें। वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल रेखा मलिक ने कहा कि वैसे तो विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों की प्रतिभा बेहतर बनाने को लेकर समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इसी क्रम में आज यह कॉर्निवल आयोजित किया गया है। यह भी गौरव की बात है। इसी कड़ी में प्रस्तुति कौशल में मोजिटो सुमन शर्मा (शिक्षक),छात्र 11वीं कक्षा में निर्भय, पलक, माही, करीना तो स्वादिष्ट भोजन, हैल्दी चाट, में अध्यापक नीतू और टीना तो छात्र बारहवीं बी, यश, राज, नेहा, राधिका, इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ विक्रेता मफिन और पॉप कॉर्न में शिक्षिका कुसुम तो इस क्रम में 11बीं छात्र यश, तुषार, तो वहीं 11वीं ए विवेक, अर्श के अलावा सर्वश्रेष्ठ खेल में लक्की डिप में शिक्षिका भारती के साथ 11वीं ए की छात्र चेतन, मोहन, मोहित के साथ 11 वीं सी में निशांत, तो लकी ड्रा में पायल, अक्षय संदीप, विजेता रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूजा शर्मा, भावना चौहान, मोनिका, अंजूल, नीतू वत्स, प्राची के अलावा पीटीआई मुकेश की मौजूगी रही।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com