Faridabad NCR
सरकार अन्त्योदय योजना के तहत गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करने के लिए प्रतिबद्ध : विजेंद्र नेहरा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 03 दिसंबर। केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को देश की जनता भागीदार बनकर साकार करेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला कोऑर्डिनेटर विजेंद्र नेहरा ने गांव छांयसा के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय और राजकीय कन्या विद्यालय अटाली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने कहाकि देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने एक बहुत अच्छी शुरुवात की है। पूरी दुनिया में लगभग 37 देश ऐसे है जिनको विकसित देशों की श्रेणी में शामिल किया गया है। भारत देश भी विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीड़ा उठाया है कि भारत के सभी गावों एयर शहरों में यह विकसित भारत सांकल यात्रा जाए और आमजनता तक सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाएं उपलब्ध करा सके। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार और हरियाणा सरकार की योजनाए हेल्थ कैंप, आयुष्मान/ चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मत्स्य सम्पदा योजना, मातृत्व वंदना योजना, स्वनिधि योजना किसानो को जागरूक करने के लिए विभिन्न सेवाएं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के द्वार तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम में मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा देश भक्ति और हरियाणवी नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और और गांव अटाली को स्वच्छता के लिए प्रशंसा अभिनन्दन पत्र भी प्रदान किया गया। नमो दीदी ड्रोन भी ग्रामवासियों को उड़ाकर दिखाया गया।