Faridabad NCR
नव प्रयास सेवा संगठन के नेत्र शिविर में 252 लोगों ने करवाई जांच
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 3 दिसम्बर। डबुआ कालोनी छठ घाट स्थित शिव पार्वती, हनुमान मंदिर प्रांगण में सामाजिक संस्था नवप्रयास सेवा संगठन व तारा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से विधायक नीरज शर्मा के बड़े भाई एवं टीम पंडि़त के सदस्य पं.मुनेश शर्मा, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष यादव, भाजपा नेता कविन्द्र फागना, मनोज बालियान, एन.आई.टी. दो नम्बर स्थित महाकाली मंदिर के प्रधान राकेश कुमार उर्फ रक्कू, युवा नेता सचिन तंवर एडवोकेट, मनोज कोहली, योगेश कोहली, राजीव मौजूद रहे। इस अवसर पर नव प्रयास सेवा संगठन के संस्थापक सुनील यादव, रवि चौहान, महिला अध्यक्ष मनीषा सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
शिविर में 252 लोगों ने नेत्र जांच कराई और 33 लोगों मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन का चयन किया गया। कैंप में लोगों को मुफ्त दवाइयां एवं चश्मा भी वितरित किए गए।
संयोजक सुनील यादव ने कहा कि उनकी संस्था का प्रयास है कि ऐसे कैम्पों से जरूरतमंदों को लाभ मिलें, ताकि समय पर वह आंखों की बिमारी से छुटकारा पा सकें।
इस मौके पर समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह, मंजू सिंह, पुष्प लता, अशोक कुमार, शशि चंद कटोच, सुमित शर्मा, दीपक कुमार, राजेंद्र रोहिल्ला, रामनारायण बहादुर, जयवीर, लाल बिहारी, अशोक पोद्दार, नीरज नरूला, प्रदीप कुमार पुष्कर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।