Faridabad NCR
क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 ने गौ रक्षक संगठन के साथ मीटिंग लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 प्राभारी शशीपाल ने गौ रक्षक दलों के साथ मीटिंग लेकर कानून को अपने हाथ ना लेने की हिदायत दी है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज क्राइम ब्रांच सेक्टर प्रभारी ने फरीदाबाद के तीनों जनों के गौ रक्षक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून को अपने हाथ में न लेने की सख्त हिदायत दी। अगर गौ रक्षक दल को कोई गो तस्करी की सूचना मिलती है तो तुरंत संबंधित थाना, पुलिस चौकी व क्राइम ब्रांच टीम को सूचना दें। अगर किसी ने कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानून अपने हाथ में लेने से समाज में अशांति फैल सकती है। किसी भी गैर कानूनी घटना पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।