Faridabad NCR
अवैध हथियार सहित 2 आरोपियो को अलग-अलग स्थानों से क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने अवैध हथियार सहित 2 आरोपियो को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक और हिमान्सुल उर्फ सत्यम का नाम शामिल है। आरोपी दीपक गाजीपुर डबुआ का तथा आरोपी हिमान्सुल उर्फ सत्यम गांव सारन का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना से आरोपी दीपक को सारन चौक से तथा हिमान्सुल उर्फ सत्यम को प्याली चौक से काबू किया है दोनों आरोपियो की तलाशी लेने पर आरोपियो से 2 देसी कट्टे बरामद हुए है। दोनों आरोपियो के खिलाफ थाना सारन में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामले दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक से पूछताछ में सामन आया कि आरोपी देसी कट्टे को फरुकाबाद उत्तर प्रदेश में किसी व्यक्ति से आपने दोस्तो में हवाबाजी के लिए 3000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी हिमान्सुल उर्फ सत्यम देसी कट्टे को ऐटा उत्तर प्रदेश में किसी व्यक्ति से 6000/-रु में हवा बाजी के लिए खरीद कर लाया था। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद आरोपी दीपक को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा तथा आरोपी हिमान्सुल उर्फ सत्यम को जेल भेजा गया है।