Faridabad NCR
आप की सरकार बनते ही राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में तब्दील होगा पाली गांव का स्टेडियम : धर्मवीर भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : खेलों का मनुष्य के जीवन में विशेष स्थान होता है, खेलों से जहां शारीरिक व मानसिक विकास होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है और कबड्डी खेल ग्रामीण आंचल से जुड़ा खेल है, जिसे लोग आज भी उत्साहित होकर खेलते और देखते है। यह विचार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने गांव पाली में आयोजित विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पाली गांव में अब लगभग हर घर में किसी न किसी खेल से जुड़े युवा हैं और गांव के खिलाड़ी जिले ही नहीं देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि पाली गांव का स्टेडियम बहुत बड़ा है और आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही स्टेडियम को राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इस स्टेडियम पर ध्यान नहीं दे रही है और खिलाडियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है जबकि इस गांव के कई खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक लेकर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि गांव की बेटियों ने कई खेलों में अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं।
उन्होंने बताया कि इस कबड्डी मुकाबले में कई जिलों की टीमों ने भाग लिया और मुंड नाका की टीम पहले स्थान पर रही जबकि पाली गांव की टीम उप विजेता रही। विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को नकद पुरष्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस मौके पर गांव के प्रधान रघुवीर सिंह, मेहर चंद हरसाना, गौरव भड़ाना , राजकुमार भड़ाना, नित्य पहलवान, विक्रम पहलवान, अनूप भड़ाना, लोकेश , नितिन, अन्ना भड़ाना, गौरव और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान देवेंद्र उर्फ़ लाला सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे।