Faridabad NCR
इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन कुछ अच्छी फिल्मों का हुआ प्रदर्शन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 दिसंबर। इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन कुछ अच्छी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। जिनके नाम है, बाल नरेन, अगस्तया, अरे यार, यूं ही खामैखा और डार्क चैप्टर जो मनोरंजन के साथ साथ एक संदेश भी देती हैं। अगस्तया संदेश देती है कि आधुनिक जीवन की वजह से प्रकृति किस तरह से खत्म हो रही है और प्रकृति जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है, वही अरे यार बताती है कि जीवन हमेशा वैसे नहीं चलता जैसा हम चाहते हैं, और उस जीवन को जीते हुए कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, चाहे वक्त कितना भी खराब क्यों ना हो, क्योंकि जिंदगी कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। प्रोड्यूसर गजेंद्र सिंह की फिल्म द डार्क चैप्टर ने तो दिल ही जीत लिया। प्रसिद्ध संगीत निर्देशक प्रसून मुखर्जी मुख्य अतिथि थे, तथा निर्देशक श्रीधर, निर्माता मदन लाल आज़ाद, रूमा घोष, जूरी श्री रवि के रामधन, राकेश रोशन रॉय, गजराज नागर, ओम आनंद, मोनिका, चिराग गोयल, निर्देशक पवन नागपाल, निर्देशक ओविंद यादव, अभिनेता राज सिंह भाखड़ा, निर्देशक और सुदेशना चक्रवर्ती की उपस्थिति मुख्य रूप से रही। इसके अलावा सरकारी गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे शालनी के साथ कोमल, सोनम, जीनत, प्रियंका, हिमांशी, मनीषा, योगिता, तान्या भी थीं। इनके अलावा नीलम शर्मा, डॉ. सुदेशना चक्रवर्ती, राधा शर्मा और सारिका शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें ‘शिक्षा एक अभियान’ से जुड़े बच्चों ने एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।