Faridabad NCR
ईएसआई अस्पताल में सिद्धदाता आश्रम ने बांटे खाद्य पदार्थ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम के स्वयंसेवकों ने आज एनआईटी तीन स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाद्य पदार्थ वितरित किए। यह स्वंयसेवक आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज के निर्देश पर यहां पहुंचे थे।
इस अवसर पर अस्पताल के डीन असीम दास के निर्देश पर स्टाफ ने भी सहयोग किया। आश्रम के स्वयंसेवकों ने करीब 300 मरीजों को खाद्य पदार्थ दिए गए। श्री सिद्धदाता आश्रम का नाम सुनकर अनेक मरीज बहुत प्रसन्न दिखे। उन्होंने कहा कि गुरुजी ने हमारे लिए प्रसाद भेजा है। आश्रम के स्वयंसेवक ज्ञानेंद्र शर्मा ने बताया कि गुरु महाराज के निर्देश एवं कृपा से हम अनेक स्थानों पर सेवा करने के लिए जाते हैं, लेकिन अस्पताल में मरीजों का दुख बंटाने में सबसे अच्छा लगता है। हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे देशवासी स्वस्थ रहें और भगवान के नाम का जप करें। जिससे कि उनका इहलोक और परलोक दोनों सुधर सकें। उन्होंने बताया कि आश्रम की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, नित्य भंडारा प्रसाद, जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान करने, छबीलों का आयोजन करने, स्वच्छता आयोजन करने और पौधरोपण के कार्यक्रम किए जाते हैं।
इस अवसर पर अस्पताल की डीएमएस डॉ निशा रजनी, अस्पताल प्रबंधक चंद्रप्रकाश शर्मा, विकास कौशिक का सहयोग प्रमुख रूप से प्राप्त हुआ। वहीं आश्रम के स्वयंसेवकों में अनिल रावत, रोबिन, सचिन, नवल किशोर शर्मा आदि भी मौजूद रहे।