Faridabad NCR
डाक विभाग ने सिद्धदाता आश्रम में लगाया आधार अपडेट कैंप
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम में डाक विभाग ने एक कैंप का आयोजन किया जिसमें लोगों को निशुल्क धार अपडेट की सुविधाएं दीं गईं। इसके अलावा भी लोगों को डाक विभाग से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी गईं।
आज शनिवार का दिन होने से हजारों की संख्या में भक्त आश्रम पहुंचते हैं। इस अवसर पर उन्हें आधार अपडेट कराने की सुविधा दी गई। इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारियों ने एक कैंप का आयोजन किया। कैंप में पहुंचे सभी डाक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आश्रम के अधिष्ठाता जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने आधार की विसंगतियों को दूर कराया। इसमें नाम, जन्मतिथि, पता, ईमेल आदि में सुधार किए गए। इसके साथ नए आधार कार्ड बनाने का काम भी किया गया। इसके अलावा भी डाककर्मियों ने लोगों को विभाग की बचत योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही ग्रामीण डाक जीवन बीमा स्कीम के बारे में जानकारी दी। जिसमें ग्राम सुरक्षा, ग्राम संतोष, ग्राम सुविधा, ग्राम प्रिया, ग्राम सुमंगल, बाल जीवन बीमा आदि योजनाओं के बारे में बताया गया। अधिकारियों ने लोगों को बताया कि सबसे कम प्रीमियम वाली यह पॉलिसी बड़ी ही लाभदायक है और इसे 19 वर्ष से 55 वर्ष उम्र तक के व्यक्ति ले सकते हैं।
इस अवसर पर डाक विभाग के अधीक्षक रविन्द्र सिंह, पोस्ट मास्टर मनोज कुमार, राकेश, जय प्रकाश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।