Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 मई समाजसेवी रविन्द्र कुमार निरंतर रूप से लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। लॉकडाउन पीरियड से ही अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंदों के घर जाकर उनको राशन मुहैया करा रहे हैं। रविवार को भी रविन्द्र कुमार ने एसजीएम नगर में 4 परिवारों को आटा, दाल, चीनी, नमक, मिर्च, चावल, तेल आदि जरतरू का सामान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में जो भी सेवा उनसे बन पा रही है, वह अवश्य करेंगे। अभी तक सैंकड़ों जरूरतमंद परिवारों को अब तक वह दैनिक प्रयोग का राशन भिजवा चुके हैं। इसके अतिरिक्त सैनिटाइजर एवं घर पर मॉस्क बनवाकर भी वो लोगों को वितरित कर रहे हैं। जिसके दौरान वो लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मॉस्क लगाने का संदेश भी लोगों को देते हैं। रविन्द्र कुमार खाद्य सामग्री के अलावा लोगों को सैनीटाइजर भी नि:शुल्क बांट रहे हैं, ताकि लोग इस भयंकर बीमारी में बार-बार अपने हाथ धोएं और कोरोना को अपने से दूर रख पाएं।