Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3 मई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 मई से पूरे देश में तीसरे लॉकडाउन को लागू कर दिया है। जाहिर है कि हालातों को देखते हुए इसकी आवश्यकता भी थी। मगर, इसके लागू होने के साथ ही सरकार को गरीब, मजदूर एवं असहाय लोगों के हितों के बारे में अवश्य विचार करना चाहिए, जो लम्बे समय से अपने घरों में बैठे हैं। ये लोग कहां से अपना पेट पालेंगे, इनके खाने-पीने एवं राशन की व्यवस्था सरकार को अवश्य करनी चाहिए। विजय प्रताप ने कहा कि इतने लम्बे पीरियड में न केवल गरीब, मजदूर वर्ग बल्कि मध्यम वर्ग की भी कमर तोड़ दी है। इसलिए सरकार को आवश्यकता है मध्यम वर्ग को भी राहत प्रदान करे, बिजली बिलों में छूट प्रदान करे, स्कूलों द्वारा जो अभिभावकों को मानसिक प्रताडऩा दी जा रही है, उसको लेकर सरकार अपना रुख स्पष्ट करे। उन्होंने प्रदेश सरकार पर किराया भत्ता बढ़ाने, पैट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाने, फल सब्जियों के दाम बढाने के फैसले को मध्यम वर्ग की कमर तोडऩे वाला करार दिया। युवा कांग्रेसी नेता विजय प्रताप के नेतृत्व में उनकी टीम पिछले एक महीने से भी अधिक समय से लगातार बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को कच्चा राशन तथा पका पकाया भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को टीम विजय प्रताप ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के खोरी, एकता नगर, नेहरू कॉलोनी, ए सी नगर, बडख़ल, जमाई कॉलोनी, कल्याणपुरी एवं नवादा कॉलोनी में 1200 लोगों में खाने के पैकेट वितरित किए। इसके अतिरिक्त बडख़ल, भांकरी एवं एनआईटी में 180 परिवारों को सुखा राशन वितरित किया। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 100 लोगों का खाना शारदा फाउंडेशन को दिया जाता है। रविवार को वार्ड नं. 16 के पार्षद एडवोकेट राकेश भड़ाना, सुल्ली, राहुल सरदाना, रविन्द्र भड़ाना, मनोज भड़ाना, मयन भड़ाना आदि ने बडख़ल विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जाकर खाने के पैकेट मुहैया कराए।