Faridabad NCR
समय पर दी गयी फर्स्ट ऐड से बचती हैं घायल की जान : विक्रम सिंह
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज राजकीय कन्या वरिष्ठ मध्य्मिक विद्यालय जैकबपुरा जिला गुरुग्राम के प्रांगण में विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार कणवा के दिशानिर्देशानुसार चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई कैंप का शुभारम्भ समाजसेवी मदन लाल यादव उर्फ़ मीनू यादव द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की अधिकारी श्रीमती स्नेह ,प्रवक्ता जीव विज्ञान ने 55 सवंसेवी और सातों दिन की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया । कैंप की सुबह की पारी में रेड क्रॉस सोसाइटी के ट्रेनर विक्रम सिंह ने बड़ी ही बारीकी से फर्स्ट ऐड के बारे स्वयंसेवकों कों बताया । इसी पहली पारी में कैंप मे आज के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाज सेवी मदन लाल यादव उर्फ़ मीनू यादव ने एनएसएस शिविरो के मायने कों बारे विस्तार से बताया की उसका महत्व क्या रखता है हमारे जीवन में एनएसएस के शिविर हमें जो सीखा जाते हैं वो जीवन भर याद रहते हैं हुआ हमें हमेशा याद रहता है । कैंप की दूसरी पारी में रोटरी क्लब से लवलीन सलूजा ने रक्तदान के बारे बताकर उनका उत्साह बढ़या और जरुरत पड़ने पर समय समय रक्तदान करने की अपील की।आज विद्यालय से इंग्लिश प्रवक्ता ने भी छात्रओ कों जीवन में मेहनत कर बड़ा आदमी बनने का सूत्र बताया।आज श्री मीनू यादव ने स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत बैनर तले स्वयंसेवकों द्वारा निकल गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉक्टर ओमबीर यादव, प्रवक्ता बिंदु दक्ष, प्रवक्ता ओमप्रकाश, प्रवक्ता सीमा रानी, लैब असिस्टेंट सुरेश आदि ने भी अपने विचार रखे।