Faridabad NCR
एनआईटी -86 के खिलाड़ियों ने पूरे देश में किया फरीदाबाद का नाम रोशन : धर्मवीर भड़ाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : साल 2023 में एन आई टी 86 फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के तमाम गांव के खिलाड़ियों ने फरीदाबाद का नाम देश-विदेश में रोशन किया। वर्ष 2024 में भी खिलाड़ियों का जलवा बरकरार रहेगा। यहां के खिलाड़ी पिछले साल से ज्यादा नेशनल और अंतरराष्ट्रीय पदक लेकर आएंगे। यह विचार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भडाना ने गांव पावटा में आयोजित कबड्डी महा मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए व्यक्त किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कबड्डी बहुत पुराना खेल है और ग्रामीणों ने इस खेल को आप भी जिंदा रखा है। एनआईटी 86 फरीदाबाद के दर्जनों गांव में लगभग हर घर में कबड्डी खिलाड़ी है। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी पूरे देश में खेलने जाते हैं और पूरे देश के खिलाड़ी भी इस विधानसभा क्षेत्र के तमाम गांव में खेलने आते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गांव में खेल स्टेडियम नहीं है। आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही हर गांव में स्टेडियम तैयार करवाए जाएंगे।
इसमें ओके पर कबड्डी के आयोजकों ने आप नेता धर्मवीर भड़ाना का फूल मालाओं और पगड़ी पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ हरेंद्र भड़ाना जिला पार्षद, भावी पार्षद मेहरचंद हरसाना, वेदपाल सरपंच ,वीरू सरपंच, जस्सी सरपंच, पवन भड़ाना पलवल, रविंद्र भडाना, आजाद भड़ाना, महावीर भड़ाना, जयराम भड़ाना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।