Faridabad NCR
नववर्ष पर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को मिठाई खिलाकर किया प्रोत्साहित
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जिसमें यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया वहीं सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को पुष्प देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए फरीदाबाद पुलिस आए दिन नए-नए प्रयास करती रहती है ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके और वह अपने आप को सड़क दुर्घटना की चपेट में आने से बचा सके। इसके लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा फरीदाबाद के विभिन्न स्कूल कॉलेज पार्क धर्मशाला इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। इसी के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों द्वारा नववर्ष पर आमजन को जागरूक करने के लिए नई पहल शुरू की है जिसके तहत यातायात पुलिस यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित कर रही है ताकि वह आगे भी इसी प्रकार यातायात नियमों का पालन करते रहे तथा वही यातायात नियमों की अवमानना करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है और उन्हें सड़क दुर्घटनाओं से बचाव तथा उपायों के बारे में बताया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नववर्ष पर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत यातायात पुलिस द्वारा यह मुहिम शुरू की गई है। नए साल पर वाहन चालकों के चालान न काटकर उन्हें पुष्प देकर समझाया जा रहा है ताकि वह सड़क सुरक्षा के महत्व को समझें और अपने तथा अपने साथियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें तथा वाहन पर यात्रा करते समय पूरी सावधानी बरतें ताकि उन्हें और उनके आसपास चल रहे यात्रियों को भी सुरक्षा की दृष्टि से किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों को समझाया गया कि सर्दी के मौसम में धुंध के कारण दृश्यता में कमी आ जाती है जिसके कारण डिवाइडर या दूसरे वाहन आसानी से दिखाई नहीं देते और सड़क दुर्घटना घटित होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए आवश्यक है कि आप अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाएं ताकि वाहन दूर से दिखाई दे। इसके साथ ही अधिक तय गति सीमा से अधिक गति में यात्रा न करें ताकि गाड़ी को एकदम से रोकने में परेशानी का सामना न करना पड़े और वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो। सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया कि वह यातायात नियमों का पालन करें तथा पुलिस के कार्यों में अपना सहयोग दें।