Faridabad NCR
ओमेक्स स्पा विलेज, ग्रेटर फरीदाबाद की आद्विका ने राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2023 में जीते दो गोल्ड मेडल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 जनवरी। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय कराटे संघ द्वारा तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2023 में ग्रेटर फरीदाबाद की ओमक्स स्पा विलेज सोसायटी में रहने वाली 8 वर्षीय आद्विका ने 8.10 वर्ष आयु वर्ग में पारंपरिक कराटे और गैर-संपर्क कराटे प्रतियोगिताओं में दो गोल्ड मेडल जीते।
इस शानदार उपलब्धि को प्राप्त करने पर आद्विका के माता-पिता श्रीमती गरिमा सक्सेना व आकाश सक्सेना गर्वित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए आद्विका के प्रशिक्षक धर्मेन्द्र के योगदान को अहम बताते हुए उनके मार्गदर्शन व प्रयासों के लिए प्रशंसा की।
ओमक्स स्पा विलेज आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष हेमंत राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश आहूजा, महासचिव एस एस नरूला, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह अत्री, सह सचिव मयंक शर्मा, अंतुल कुमार, अभिषेक पांडे, संजय झा, आशीष दीक्षित, योगेश धारीवाल, योगेश शर्मा, कोमेश सिंह, सूरज मेनन, अंकित बाटला सहित सोसाइटी के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने आद्विका व उनके परिवार को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बधाई दी व हौसला बढ़ाया। सोसाइटी के सभी लोगों ने आद्विका को उसके साहसए लगन और अथक प्रयासों के लिए सराहा और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।