Faridabad NCR
डाइट प्रधानाचार्य जीतेंद्र खत्री ने जल ही जीवन रैली को हरी झंडी दिखाई
Gurugram Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आज राजकीय कन्या वरिष्ठ मध्य्मिक विद्यालय जैकबपुरा जिला गुरुग्राम के प्रांगण में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की अधिकारी श्रीमती स्नेह प्रवक्ता जीव विज्ञान ने 55 सवंसेवी और सातों दिन की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। कैंप की सुबह आज शिविर में एवं शिविर में मुख्य अतिथि राकेश शर्मा और मुख्य अतिथि डाइट प्राचार्य जितेंद्र खतरी के साथ जुड़ते हुए प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व, प्रवक्ता सीमा रानी, प्रवक्ता बिन्दु दक्ष, प्रवक्ता राम किशन वत्स, और प्रवक्ता डॉक्टर ओमवीर यादव ने फूल मालाओं से सम्मान किया और अपने विचार रखे। डीएसडी कॉलेज से प्रोफ़ेसर ए राकेश शर्मा ने बताया कि अनुशासन बहुत जरुरी है जीवन में और बताया की माता पिता की मंजूरी बहुत जरुरी होती है और हमेशा हमें में इमानदारी होनी चाहिए। डाइट प्रधानाचार्य जीतेंद्र खत्री ने बच्चों से बाते की ओर बच्चों को बताया कि माँ बाप का हमेशा कहना मानो और पढाई बहुत जरुरी है । डाइट प्रधानाचार्य जितेंदर खत्री ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की “जल है तो कल है ” नारा लगाया बच्चों का जोश बढ़ाया। यह पूरा कार्यक्रम प्रधानाचार्य सुशील कण्व की देखरेख में व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम हरियाणा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी स्नेह जीव विज्ञान प्रवक्ता के मार्गदर्शन व अगुवाई में चल रहा है ।